नवादा : नवादा-गया पथ पर जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी हिसुआ थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को जानकारी दी। तत्पश्चात् पुलिस और एफएसएल की टीम ने मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान हिसुआ नगर परिषद के हिसुआ तालाब पर मुहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया की परिवार की मर्जी के खिलाफ युवक 24 मार्च को पटना के एक विधवा महिला से प्रेम विवाह किया था। शादी से नाराज परिजनों ने मृतक को घर से बाहर कर दिया था। मृतक बाइक से कहीं जा रहा था, तभी सीतामढ़ी मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भईया जी की रिपोर्ट