नवादा : व्यवहार न्यायालय में पी पी मो. तारिक के नेतृत्व मे इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। अफ्तार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे। अपने संबोधन में जिला जज ने इस प्रकार के आयोजन के लिए पी पी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण नहीं बल्कि कौमी एकता के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।
मौके पर अधिवक्ता गौरी शंकर सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा, नीलम प्रवीन, रोहित सिन्हा, नवीन कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, रुपम कुमारी ,मो साजिद खान, मो शमा, दिनेश यादव सहित दर्जनों अधिवक्ता न्यायालय कर्मी व राजद नेता प्रिंस तमन्ना मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट