नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के घने जंगलों में एकबार फिर हाथियों का समूह उत्पात मचा रहा है। हाथियों का समूह झारखंड राज्य के कोडरमा से प्रवेश की सूचना मिलते ही जंगली क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के होश फाख्ता है। समूह ने आदिवासियों की झोपड़ियों को तहस-नहस कर दिया है। वैसे अबतक किसी के हताहत की सूचना नहीं है। खेतों में लगी गेहूं व प्याज की फसलों को भारी नुक्सान की खबर है।
फिलहाल रतनपुर,परतौनियां, सुअरलेटी, भानेखाप आदि जंगलों में डेरा जमा लिया है। वन विभाग रेस्क्यू टीम के साथ हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहा है। बता दें इसके पूर्व भी हाथियों ने रजौली एसडीएम आवास को अपना निशाना बना चुका है। तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे में जंगलों में निवास करने वाले सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को बाध्य है।
भईया जी की रिपोर्ट