नवादा : उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर एक परिवार पर हमला किया गया। मड़रा रोड पर हुई मारपीट की घटना में मां और उसके तीन बेटे घायल हो गए। बताया जाता है कि घायल विकाश कुमार ड्राइवरी करता है। उसे गाड़ी मालिक सुधीर सिंह ने किशोर सिंह से 3500 रुपए वसूलने को कहा था। बार-बार राशि मांगे जाने से वह नाराज चल रहा था।
अचानक घर पर हमला कर मारपीट आरंभ कर दिया। मारपीट में चालक, मां आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जख्मी को इलाज के लिए रोह पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की सूचना थाने को मिली है। सदर अस्पताल से फर्द बयान आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट