अनियंत्रित कार ने टेम्पो में मारी जोरदार टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 20 पर हरदिया सेक्टर-ए-के समीप कार और टेम्पो में जबरदस्त भिड़ंत हुआ । भिडंत में टेम्पो चालक और उसमें सवार महिला और साथ रहे पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नवादा की ओर से कार संख्या -जेएच-10 बीएल 6819 तेज गति से आ रही थी और जैसे ही हरदिया सेक्टर ए पहुँची वैसे ही रजौली जा रही टेम्पो में जोरदार ठोकर मार दिया जिससे टेम्पो चालक सहित उसमे सवार महिला और उसके 15 माह के पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गया।
सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया। ड्यूटी में तैनात चिकित्सक सतीश चंद्र ने बताया कि जख्मी हालत में आये तीन लोगों में दो लोगों की स्थिति चिंताजनक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जख्मी बच्चे का इलाज कर परिजनों को सौंप दिया गया।
कार और टेम्पो के ठोकर में जख्मी महिला की मौत अस्पताल में हो गई है। जख्मी लोगों में टेम्पो चालक हरदिया सेक्टर डी निवासी पिंटु कुमार और चितरकोली निवासी नेहा देवी और उसके 15 माह के पुत्र नंदन कुमार शामिल है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस में वाहन को जब्त कर लिया। इस बाबत पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जख्मी लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
आपूर्ति विभाग की बैठक से अनुपस्थित रहने पर प्रखंड आपूर्ति का वेतन बंद
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने खाद्यान वितरण, किरासन तेल, निरीक्षण, नए राशन कार्ड का निर्माण, जन वितरण प्रणाली की दुकान, न्यायालयवाद, विधायी मामले आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक किया।
ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन प्रवासी श्रमिकों का राशन कार्ड शत्-प्रतिशत बना दिया गया है। ई-केवाईसी पूरे जिला का लगभग 60 प्रतिशत कर दिया गया है। इसमें आगामी दस दिनों के अन्दर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 10 प्रतिशत और केवाईसी करने हेतु निदेशित किया गया। ई-केवाईसी एवं आधार सिडिंग के लिए मशीन को डोर-टू-डोर ले जाने का भी निर्देश दिया गया। ई-केवाईसी में प्रगति लाने के लिए सभी डीलरों के साथ बैठक करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। ई-केवाईसी रजौली में सबसे कम पाया गया।
खाद्यान उठाव में गोविंदपुर का उठाव सबसे कम रहने के कारण सहायक गोदाम प्रबंधक से कारण पृच्छा किया गया। गोविंदपुर में कम वितरण रहने के कारण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गोविंदपुर से कारण पूछा गया। सबसे अधिक हिसुआ प्रखंड में उठाव किया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी काशीचक बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर अगले आदेश तक वेतन बंद एवं उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी।
सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को मासिक टूर डायरी प्रत्येक महीने तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया एवं इसी के आधार पर वेतन देय होगा। आरसी ऑनलाईन द्वारा प्राप्त लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के अन्दर निष्पादित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। खाद्यान के खराब क्वालिटी के संबंध में दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को जॉच कर दोषी चिन्हित कर कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर भेजने का निर्देश दिया गया।
डीलरों की नई बहाली के लिए रिक्त पदों की आकड़ा तैयार कर जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता , संजय कुमार जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सुनील कुमार सिंहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, बालमुकुन्द कुमार प्रधान लिपिक के साथ-साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित थे।
शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में कई को मिली जिम्मेदारी
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। शिक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार को बनाया गया। जॉच एवं अनुश्रवण कोषांग का गठन उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह में स्कूल का भवन, कम्प्यूटर, उपस्कर आदि की जॉच की जायेगी। आधारभूत संरचना की भी जॉच की जायेगी। अगले 24 जून 2024 से बच्चे एवं पढ़ाई के गुणवत्ता की जॉच की जायेगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में किस पंचायत में एक भी हाई स्कूल नहीं है, इस संबंध में अविलंब रिपोर्ट सौंपे। जिला पदाधिकारी ने भवनहीन विद्यालय एवं भूमिहीन विद्यालय के संबंध में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। शिक्षक और बच्चों का अनुपात के आलोक में शिक्षकों का पदस्थापन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
ढाई लाख रूपये में पप्पू मुखिया की हत्या का हुआ था सौदा, पुलिस ने कांड का किया राजफाश
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली पंचायत की मुखिया पप्पू मांझी हत्याकांड का राजफाश पुलिस द्वारा कर दिया गया है। इस मामले में 3 और गिरफ्तारियां की गई है। गिरफ्तार होने वालों में शूटर, पंचायत की उपमुखिया अनुज उर्फ छोटू पांडेय शामिल है। 2 लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मुखिया पप्पू मांझी की हत्या इंटर विद्यालय बुधौली परिसर में सुप्तावस्था में गोली मारकर की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ पकरीबरावां के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया था।
अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि मुखिया पप्पू मांझी को बुधौली गांव निवासी उग्रीन प्रसाद के पुत्र अमरेन्द्र कुमार तथा दिऔरा गांव निवासी रामानंद शर्मा का पुत्र मनीष ने उम्मीदवार बनाकर मुखिया बनवाया था। मुखिया बनने के बाद साल 2019 से अबतक पप्पू केवल सरकारी योजना की राशि निकालने के लिए अंगूठा लगाता रहा था। सभी राशि अमरेन्द्र कुमार और मनीष सिंह लेते रहे। इस बात को लेकर मुखिया के घर में विवाद हो रहा था।
इधर, एक-दो माह से मुखिया पप्पू मांझी किसी भी योजना मद की राशि पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा था। यहां तक की गांव के ही इंटर विद्यालय में बॉउंड्री बाल का निर्माण करा रहे अमरेन्द्र कुमार एवं मनीष सिंह को काम करने से रोक दिया था। इस बात को लेकर अमरेन्द्र कुमार और मनीष सिंह काफी गुस्से में रहा करते थे।
मुखिया से निपटने के लिए अमरेन्द्र और मनीष ने नई रणनीति पर काम शुरू किया और पंचायत के भलुआ गांव निवासी उप मुखिया अनुज कुमार पांडेय उर्फ छोटू पांडेय से मिलकर कहा कि तुमको मुखिया बनना है तो मेरा साथ दो। इसपर छोटू पांडेय तैयार हो गया। दोनों ने पहले मुखिया पप्पू मांझी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
उप मुखिया बुधौली गांव के ही रामा चौधरी के साथ बराबर बैठकर गांजा पीया करता था। गांजा पीने के क्रम में छोटू पांडेय ने रामा चौधरी से कहा कि कोई ऐसा लड़का बताओ जो किसी की हत्या कर सकता है। रामा चौधरी ने कहा कि बगल के गांव कोइरिया बिगहा का गोपाल विश्वकर्मा का पुत्र निखिल कुमार यह काम कर सकता है। रामा चौधरी ने निखिल कुमार को छोटू पांडेय से मिलाने का काम किया। 2 लाख 50 हजार रुपये में निखिल काम करने को तैयार हो गया। छोटू ने निखिल को एडवांस के रूप में 10 हजार रुपये दिया। शेष राशि काम होने के बाद देने को कहा।
घटना के दिन मनीष सिंह रात्रि 9 बजे मुखिया पप्पू मांझी को फोन कर बोला कि तुमको अमरेन्द्र इंटर विद्यालय के साईड पर बुलाया है। उस दिन छोटू तथा रामा गांजा पी रहा था और निखिल पास में ही बैठा था। इसी दौरान उप मुखिया छोटू ने निखिल को हथियार और गोली उपलब्ध करा अपना घर चला गया। तब रामा चौधरी और निखिल स्कूल के पास पहुंचकर पप्पू मांझी के सोने का इंतजार करने लगा। पप्पू मांझी उस स्थान पर तीन लोगों के साथ सोया हुआ था। रामा चौधरी ने पप्पू मांझी का पहचान कराया और खुद दिवाल के पीछे छिप गया। उसके बाद निखिल अपने पास में रहे हथियार से पप्पू मांझी को गोली मार दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।
पुलिस ने घटना को अंजाम देने में प्रयोग किये गए हथियार बरामद कर लिया। बरामद हथियार में एक कट्ट, दो जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा तथा दो बारूद भरा हुआ खोखा शामिल है। गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि 13 जून की रात को घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में मनीष व अमरेंद्र को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शेष तीन आरोपितों की गिरफ्तारी भी हो गई। इसके साथ ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया।
नौ जून से लापता युवक का शव घने जंगल से बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत की कोलवा एवं मछन्दरा के बीच घने जंगल से पुलिस ने एक शव बरामद किया है। शव की पहचान मंझिला पंचायत की विशनपुर गांव निवासी मरहूम जमाल के 32 वर्षीय पुत्र मो सरवर के रूप में किया गया है, जो 9 जून से लापता बताया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक का शव पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कोलवा एवं मछन्दरा के बीच घने जंगल से एसएसबी के जवानों एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद बरामद किया है। कौआकोल के प्रभारी थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने शव बरामदगी की पुष्टि की है। हालांकि इस सम्बंध में उन्होंने विशेष जानकारी बाद में देने की बात कही है।
शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक का शव बरामद हुआ है,वह 9 जून को अपने ही गांव के एक युवक के साथ बाइक से घर से निकला था।उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद लापता युवक की मां नुरेशा प्रवीण के द्वारा 14 जून को कौआकोल थाना में आवेदन देकर गांव के ही युवक मनीष मांझी के विरुद्ध अपने पुत्र को घर से ले जाकर लापता कर देने का आरोप लगाते हुए युवक की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी। इसके बाद से पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुटी थी।
सोमवार एवं मंगलवार को पुलिस ने इस घटना में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना प्रारंभ किया। जिसके बाद उनलोगों की निशानदेही पर आखिरकार घने जंगल से शव को बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस द्वारा बाद में देने की बात कही जा रही है। युवक के शव बरामद होने के बाद इलाका में कोहराम मच गया है। मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल गया।
भइया जी की रिपोर्ट