नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमांवां पूर्वी पंचायत की नौ वार्ड सदस्यों ने मुखिया व पंसचिव पर फर्जी हस्ताक्षर कर मनमानी का आरोप लगाया है। इस बावत समाहर्ता समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। वार्ड सदस्यों नवीन राजवंशी, रंजन कुमार, विजय राजवंशी, गायत्री देवी, ममता देवी, उर्मिला देवी, रामवृक्ष चौहान, रिंकू कुमारी आदि का आरोप है कि मुखिया द्वारा बगैर कार्यकारिणी बैठक के पंसचिव की मिलीभगत से फर्जी हस्ताक्षर कर योजना का चयन किया गया।
योजना चयन में किसी वार्ड सदस्यों से सलाह मशविरा तक नहीं किया जा रहा है। ऐसे में वार्ड सदस्यों के अधिकार का हनन किया जा रहा है। और तो और मुखिया व आवास सहायक की मिलीभगत से आवास से बंचित लोगों का नाम जोड़ने के एवज में प्रति दो हजार रुपए की वसूली की जा रही है। उक्त का कार्य में वार्ड सदस्यों से सहयोग तक नहीं लिया जा रहा है। वार्ड सदस्यों समाहर्ता समेत तमाम अधिकारियों से मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट