नवादा : जिला व्यवहार न्यायालय के पंचम अपर सत्र न्यायाधीश चंदन कुमार रविवार को अपना पदभार देते हुए न्यायलय से कार्ज मुक्त हो गये। उनका तबादला सहरसा किया गया है। मौके पर न्यायाधीशों, कर्मियों व अधिवक्ताओं ने उनके कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकाल के दौरान न्यायालय कर्मियों व अधिवक्ताओं द्वारा किये गये सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
बता दें वे यहां तीन तीन पदों पर कार्य कर चुके हैं। नवादा का कार्यकाल उनके लिए काफी सुखद रहा है। मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा, निरजन प्रसाद सिन्हा, अर्जुन सिंह, प्रमोद कुमार बर्मा, अरुण कुमार सिन्हा, अजित कुमार, रामआसरय सिंह, अखिलेश नरायण, संजय परिदर्शि, बिपिन कुमार सिंह, राम विनय सिंह राम खेलवन यादव सहित सेकरो अधिवक्ताओ ने उनके कार्यों की काफ़ी सराहना की।
भईया जी की रिपोर्ट