नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला में शनिवार को पुलिस और बालू ,शराब माफिया,भू माफिया एक साथ दिखे । मौका था निवर्तमान थानाध्यक्ष की विदाई समारोह का। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सिरदला थाने में तैनात थानाध्यक्ष संजीत राम की विदाई समारोह में माफियायों के शामिल होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। समारोह सिरदला थाना परिसर में आयोजित किया गया था, जहां बालू चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी दर्जनों खुले आम शामिल हुए।
माफिया संग मंच साझा किया और तस्वीरें खिंचवाईं
आयोजन के दौरान अरविंद उर्फ मोहन यादव रजौली थाना क्षेत्र के पिंटू यादव,छोटू यादव सहित दर्जन भर अन्य ने न केवल थानाध्यक्ष के साथ मंच साझा किया बल्कि उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं माला पहनाया। वैसे कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इन तस्वीरों व वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली और माफिया संग गठजोड़ पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
कई तो जमानत पर बाहर हैं, लेकिन पुलिस समारोह में शामिल हुए इन सब आरोपियों के खिलाफ इतने गंभीर आरोप होने के बावजूद वे थानाध्यक्ष की विदाई समारोह में शामिल हुए। सवाल यह उठता है कि क्या यह पुलिस और माफिया के बीच किसी बड़े गठजोड़ का संकेत है? आशंका जतायी जा रही है कि शराब माफिया, बालू माफिया, भूमाफिया पहले से थाना आते रहे होंगे। और पुलिस वालों से उनका संबंध मधुर रहा होगा।
पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अगर जांच हो तो कई तथ्य सामने आ सकतें हैं।
समाज में बढ़ती चिंता
पुलिस और अपराधियों के इस तरह के गठजोड़ से जनता में नाराजगी बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कानून व्यवस्था में विश्वास बना रहे। बता दें इसके पूर्व तत्कालीन पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी की अकबरपुर थाना परिसर से विदाई समारोह में जमानत पर रहे आरोपी की मौजूदगी मामले में तब के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक ने खबरें प्रकाशित होते ही निलंबित कर दिया था।
भईया जी की रिपोर्ट