नवादा : नगर के प्रसिद्ध भगत सिंह चौक पर विश्व हिन्दू परिषद,छत्रपति शिवाजी संस्थान और बजरंग दल के लोगों ने आजादी के दीवाने शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस मनाया। शहादत दिवस समारोह जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व जीतू जी और कैलाश विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम काफी आकर्षक और प्रेरणादायक व उत्साहवर्द्धक रहा। अगल-बगल से कई लोग बिना न्योता व निमंत्रण के सहर्ष शहादत दिवस समारोह में शामिल हुए।
सर्वप्रथम भगत सिंह चौक पर अवस्थित शहीदे आजम भगत सिंह के स्मारक पर उपस्थित तमाम लोगों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। भगत सिंह अमर रहें,सुखदेव व राजगुरु अमर रहें,भारत माता की जय तथा बन्दे मातरम् जैसी गगनभेदी नारों से नगर गूंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में शामिल दर्जनों लोगों ने भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु के स्मारक व तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
भईया जी की रिपोर्ट