नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण का आरोप है। आरोप पटना के पुलिस लाइन में पदस्थापित सिपाही विक्रम कुमार पर लगा है। वह मूलत: गया जिले के फतेहपुर थाना के सवैया खुर्द गांव का रहने वाला है।
इस बाबत पिछले 28 फरवरी को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। लेकिन अबतक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पीड़िता के परिजनों ने आरोपित सिपाही को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया जिससे वह गर्भवती हो गई। तब आरोपित ने गर्भपात करवा दिया।
इसके बाद जब शादी की बात कही गई तो आरोपित सिपाही ने परिजनों को घर भेजने को कहा। तब शादी की बातचीत को लेकर परिवार वाले उसके घर सलैया खुद गए तो उसके परिजनों ने दस लाख रुपये नगद, बुलेट बाइक, सोने की चेन, अंगूठी आदि की मांग की। पीड़िता ने आरोपित सिपाही से बातचीत की वीडियो रिकॉडिंग, कॉल रिकॉडिंग एवं फोटो होने की जानकारी पुलिस को दी है।
पीड़िता ने यह भी बताया कि उसे मोबाइल व सिम कार्ड आरोपित ने ही दिया था। वहीं, परिजनों का आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज हुए एक महीने बीतने को है, लेकिन अबतक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने एसपी से आरोपित को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
भईया जी की रिपोर्ट