नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के अचलपुर गांव में एक घटना सामने आई है। शनिवार को 30 साल के रंजीत पासवान की करंट लगने से मौत हो गई। रंजीत घर के सामने से गुजर रही 11000 वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आ गया।
परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच आरंभ कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट