नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड में सर्पदंश से महिला की मौत हो गई। मृतका नारदीगंज प्रखंड के दीना बिगहा निवासी रूपलाल प्रसाद यादव की 60 वर्षीय पत्नी शोभा देवी बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन इलाज हेतु सीएचसी नारदीगंज में दाख़िल कराया, जहां कार्यरत चिकित्सक डा0 विजय कृष्ण परमेश्वरम ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घटना सोमवार को तकरीबन तीन बजे के आसपास हुई।
बताया जाता है कि महिला घर की साफ सफाई कर रही थी,इसी बीच अचानक विषधर ने उसे डंक मार दिया। घटना की सूचना उसने अपने स्वजन को दिया,सूचना पाते ही घर परिवार के अलावा आसपास के लोग दौड़ पड़े,लोग अचेतावस्था में देखकर इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया।जहां कार्यरत चिकित्सक ने तत्काल जांच में जुट गए,जांचोपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बात की खबर पाते ही स्वजन व शुभचिंतकों में मातम छा गया, लोगों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। करुण क्रन्दन से सीएचसी परिसर में आये लोगों की आंखों से अश्रुधारा बह रही थी। मृतका चार पुत्र व पांच पुत्री की मां थी। उसके पति खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट