नवादा : पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कबला गांव में पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर होली खेल रहे ग्रामीणों का रंग फिका हो गया तो मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान पारस सिंह का 18 वर्षीय पुत्र पियूष कुमार के रूप में की गई।
बताया जाता है कि मृतक पियूष गांव में होली खेल रहा था, होली खेलने के बाद अपने पिता के साथ गांव स्थित पोखर में भैंस धोने के लिए गया था। भैस धोने के बाद वह पिता को भैस लेकर घर जाने की बात कहते हुए पोखर में स्नान करने के लिए रुक गया, जब काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटा तब पिता उसे खोजते हुए पोखर के पास पहुंचा।
देखा कू उसका पुत्र पोखर के पानी के उपर उपला रहा है। दृश्य देखकर पिता शोर मचाने लगे। पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पोखर के पास पहुंच पानी में डूबू पियूष को निकालकर सीएचसी ले गया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरान्त मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घर के होनहार पुत्र की मौत बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भईया जी की रिपोर्ट