नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के चरण चातर गांव में हुई गोलीबारी की घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच स्थानांतरित किया गया है। सूचना के आलोक पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि चरण चातर गांव में पूर्व से चला आ रहा भूमि विवाद में प्रतिद्वंदी ने 22 वर्षीय कमलेश चौहान को गोली मारी दी। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया।
घटना की प्राथमिकी दर्ज कर एफएसाएल टीम जांच में जुट गई है। आरोपी घर छोड़ फरार होने में सफल रहा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट