नवादा : जिले में पिछले कुछ समय में हुई कई चोरियों में एक ही गैंग के लोग शामिल थे। जिसमें से पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चोरों के पास से पुलिस ने 20 लाख के गहने और रुपए जब्त किए हैं जिसे उन्होंने आठ घरों में चोरी के बाद इकट्ठा किया था। मामले का खुलासा डीएसपी हुलास कुमार और थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने किया।डीएसपी ने बताया कि रॉकी कुमार, राहुल कुमार, करण विश्वकर्मा और राहुल कुमार को बुधौल से गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से लगभग 19 से 20 लाख रुपया का सोना बरामद किया गया है।
बरामद सामानों में मंगलसूत्र सोने का, सोने का मंगलसूत्र सोने का, अंगूठी, जितिया और सोने का बिस्किट के साथ और नगद 170000 रुपया बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि चोरों के द्वारा 8 स्थान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। एसपी अभिनव धीमान के देखरेख में एक SIT टीम का गठन किया गया था और 13 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी आरोपित बुधौल गांव आ रहा है और फिर पुलिस ने सूचना के आधार पर चारों को हिरासत में लेकर थाना लाया और फिर इन लोगों ने अपनी गुनाहों को कबूल किया है।
रैकेट पुलिस की गिरफ्त में
इससे पूर्व भी पुलिस ने 18 फरवरी को गोलू कुमार को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 15 लाख का सामान बरामद की गई थी। इन्हीं के सभी साथी चार फरार चल रहे थे और फिर इन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया । पूरे मामला का उद्भेदन कर दिया गया है। इसमें एक अभियुक्त अभी भी फरार चल रहा है।
इन लोगों के द्वारा चोरी का सामान इसकी खरीदारी एक सोना चांदी के दुकानदार खरीदते थे उनकी तलाश पुलिस कर रही है। उनके यहां भी छापामारी की गई जहां लगभग 1 किलो चांदी व सोने बरामद किया गया है। फरार चल रहे सोने चांदी दुकानदार की पहचान शुभम कुमार के रूप में की गई है। पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी। घटना के बाद पुलिस को भारी कामयाबी हाथ लगी है।
भईया जी की रिपोर्ट