नवादा : नगर थाना क्षेत्र के हरिश्चंद्र स्टेडियम के पास से पुलिस ने अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया है। शव की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वृद्ध के शव पर पड़ी थी। उसको देखकर नगर थाना को सूचना दी गयी।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने पहचान कराने का हरसंभव प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। समझा जाता है कि मृतक भीक्षाटन कर जीवन गुजार रहा होगा। उक्त स्थान पर सोया तो उसकी मौत हो गयी।
भईया जी की रिपोर्ट