नवादा : उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक बोलेरो और बाइक जब्त कर पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि टीम संख्या-2 को गुप्त सूचना मिली कि उजले रंग के बोलेरो निबंधन संख्या-ओ आर-14एस/ 3477 से दो तस्कर शराब लेकर सिरदला- रजौली होते हुए आ रहे हैं। सूचना बाद एनएच-20 पर करिगांव टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी की गई। उक्त बोलेरो के आने पर उसे जब रुकने का इशारा किया तो, बोलेरो को हाईवे पर छोड़कर दो युवक विपरीत दिशा में भागने लगे। छापेमारी दल ने दोनों का पीछा किया, जिसमें से एक कू गिरफ्तार कर लिया जबकि एक व्यक्ति खेतों में झाड़ी एवं कीचड़ का सहारा लेकर भागने में सफल रहा।
वाहन की तलाशी लेने पर बोलेरो के बीच वाले सीट पर दो उजला रंग के बोरा में 24 प्लास्टिक पॉलिथीन पाउच प्रत्येक में 5 लीटर, मात्रा 120 लीटर तथा गाड़ी के डिक्की में रखें दो हरे रंग के बोरा में 40 पॉलिथीन पाउच प्रत्येक में 5 लीटर, मात्रा 200 लीटर, कुल 320 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल कुमार उम्र 18 वर्ष, पिता दिनेश प्रसाद, सुखनर वार्ड नंबर- 7 थाना परनाडाबर, जिला नवादा बताया तथा भागे हुए अपने सहयोगी तस्कर का नाम रोशन कुमार पिता दीपू यादव केवाल थाना गुरुपा जिला गया बताया। दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या 170 /25 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
अभियान का नेतृत्व रुपेश कुमार निरीक्षक मद्य निषेध ने किया। दूसरी ओर उत्पाद टीम संख्या-दो को ही गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना अंतर्गत नेहालुचक वार्ड नंबर-11 में गुड्डू कुमार पिता देव यादव के द्वारा अपने घर में शराब रखकर बिक्री की जा रही है। सूचना सत्यापन के बाद गुड्डू कुमार के घर की तलाशी के लिए जब टीम पहुंची तो पाया कि घर में कोई नहीं है।
स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष घर की तलाशी लेने पर मुख्य दरवाजे के सामने बायें वाले कमरे में भूसा के बंडल में छुपा कर रखा गया प्लास्टिक के एक बोरा में हैवर्ड 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बियर 500 एमएल का 14 केन बोतल मात्रा 7 लीटर बरामद किया गया तथा फरार अभियुक्त गुड्डू कुमार उम्र 30 वर्ष, पिता देव यादव, नेहालुचक थाना नगर के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या 171/ 25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। अभियान का नेतृत्व रुपेश कुमार निरीक्षक मद्य निषेध ने किया।
उन्होंने बताया कि उत्पाद टीम संख्या-3 को गुप्त सूचना मिली कि नेमदारगंज थाना अंतर्गत गंगटा मोड़ से एनएच-20 के रास्ते एक लाल रंग के बाइक से एक व्यक्ति शराब लेकर नवादा आने वाला है। सूचना के आलोक में गंगटा मोड़ के समीप एनएच-20 पर टीम जब पहुंची तो लाल रंग की एक बाइक को आता देख रुकने का इशारा किया। चालक बाइक को सड़क पर छोड़कर भागने लगा, जिस पर उत्पाद टीम ने पीछा किया, परंतु सड़क किनारे झाड़ी एवं नाला का लाभ लेकर अभियुक्त भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि बाइक की तलाशी लेने पर मॉडिफाइड पेट्रोल टैंक के अंदर बने तहखाना से रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की 750 एमएल का चार बोतल और रॉयल स्टैग व्हिस्की 375 एमएल का एक बोतल बरामद किया गया। अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
इसी क्रम में टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुऊ कि सिरदला थाना अंतर्गत निम्दा गांव में शराब की बिक्री की जा रही है। तत्पश्चात उक्त स्थल की तलाशी लेने पर शिवदयाल प्रसाद उम्र 58 वर्ष, पिता स्व खेदु महतो, नीमदा थाना सिरदला के पास से काले रंग की दो पन्नियों में रखे इंपीरियल ब्लू फाईनेस्ट ग्रेन व्हिस्की 375 एमएल का 5 बोतल एवं गॉडफादर सुप्रीम स्ट्रांग बियर 500 एमएल का 4 केन कुल मात्रा 3.875 ल बरामद किया गया। प्राथमिकी संख्या 172/ 25 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। छापे मारी अभियान का नेतृत्व न्यूटन कुमार अवर निरीक्षक मद्य निषेध ने किया।
उत्पाद टीम संख्या-2 को सूचना मिली की रजौली थाना अंतर्गत बुढ़िया साथ जाने वाली सड़क से काला रंग का बाइक पर सवार एक व्यक्ति शराब झारखंड से लेकर नवादा की ओर आ रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में बुढ़िया साथ जाने वाली सड़क पर उत्पाद टीम ने नाकेबंदी कर बाइक चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक बाइक छोड़कर भागने लगा, जिसे छापेमार दल के द्वारा तत्परता पूर्वक खदेड़ कर पकड़ लिया।
भागने के क्रम में अभियुक्त के कमर में छुपा कर रखा गया शराब का एक बोतल सड़क पर गिरकर टूट गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनील कुमार पिता स्व महेंद्र यादव, रमडीहा थाना रजौली बतलाया। बाइक की तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से किंगफिशर प्रीमियम स्ट्रांग बियर 500 एमएल का 11 केंन तथा उसके बदन की तलाशी लिए जाने पर उसके कमर में छुपा कर रखे किंगफिशर स्ट्रांग प्रीमियम बियर 500 एमएल का 8 बोतल करीब चार लीटर जो की पकड़ने के क्रम में क्षतिग्रस्त होने के बाद बरामद किया गया। प्राथमिकी संख्या 173/ 25 दर्ज कार्रवाई की जा रही है। अभियान का नेतृत्व श्री सुबोध कुमार सहायक अवर निरीक्षक एवं सुष्मिता कुमारी सहायक अवर निरीक्षक के द्वारा किया गया।
भईया जी की रिपोर्ट