नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। कलयुगी बेटे ने अपने पत्नी के साथ मिलकर अपनी वृद्ध मां शैला देवी 61 की ईंट से सर पर वार कर मौत की नींद सुला दिया। जिस मां ने 9 महीने अपने कोख में रखकर इस धरा पर सुंदर जीवन देकर पाल पोसकर बड़ा किया, आज वही बेटा ने सम्पत्ति बटवारा के लिए मां को ईंट से मारकर जीवन लीला समाप्त कर दिया।
मृतका के पति रूपलाल यादव के अनुसार तीन बेटा है, जो बाहर में मजदूरी करता है। मंझला बेटा कमलेश यादव और उसकी पत्नी सीमा देवी बाहर से घर आकर रहने लगा और हिस्से के लिए बराबर लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करते रहता था। उन्होंने बताया कि पुत्र कमलेश यादव और उसकी पत्नी मेरी पत्नी के साथ हिस्सा बटवारा को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। गोइठा ठोक रही मां को ईट से सर पर मार देने के कारण शैली देवी की मौत हो गई।
स्वजनों के अनुसार मौत के बाद पुत्र और उसकी पत्नी मिलकर शव को नदी में जलाने के लिए लेकर चला गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस के डर से आरोपी शव को छोड़कर भाग गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंपा दिया गया। मृतका के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट