नवादा : कलयुगी भाई ने बहन और भांजी के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। दोनों को चिंताजनक हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा गांव का है। जख्मी की पहचान राजेश सिंह की पत्नी कविता देवी और बेटी निशा कुमारी के रूप में की गई है।
जख्मी निशा कुमारी ने बताया कि मेरी मां नानी को छोड़ने के लिए नवादा से नानी घर गई थी। इसी दौरान मेरी मां ने मेरे मामा से 2000 रुपये की मांग की। मां ने काफी दिन पहले उधार रुपये दिए थे। रुपये मांगने पर गुस्से में आकर मेरे मामा और मामी व अन्य लोगों ने मिलकर मेरी मां के साथ जमकर मारपीट की। घबराई मां दूसरे घर में जाकर रह रही थी। जब हम लोगों को पता चला तो वहां पहुंचे तभी अचानक मेरे मामा और अन्य लोग आए और मेरे साथ और मेरी मां के साथ मारपीट शुरू कर दी।
घटना के सम्बन्ध में निशा ने बताया कि जख्मी हालत में परिवार के लोगों ने मुझे और मेरी माँ को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मेरा और मेरी मां का इलाज किया जा रहा है। मारपीट का वजह सिर्फ यही है कि मेरी मां ने मेरे मामा से ₹2000 की मांग कर दी। इसी मांग को लेकर मेरे मामा और अन्य लोगों ने मेरे साथ और मेरी मां के साथ मारपीट की। घटना के बाद मेरी मां और हम लोग थाना पहुंच आवेदन देकर मामा सहित अन्य लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिक दर्ज करवाई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच आरंभ की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट