नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार हाट पर पिकअप वाहन से कुचलकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मौत के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, रजौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क पार कर रहे भटबिगहा गांव के अजय मिश्रा के पुत्र 25 वर्षीय राजू मिश्रा उर्फ गोंगा को रौंद दिया। सिर पर पहिया चढ़ने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी। चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।
सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वाहन जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत आश्रित को 20 हजार रूपए का चेक उपलब्ध कराया है।
भईया जी की रिपोर्ट