नवादा : सदर प्रखण्ड अंतर्गत भदोखरा पंचायत देवकी बिगहा ग्राम निवासी 24 वर्षीय गौरव कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पुरे गाँव में मातम पसर गया है। परिवार के सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 9 मार्च को अहले सुबह पावापुरी कंचनपुर के पास एक ट्रक का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। विधायक विभा देवी दुर्घटना की सूचना पाकर मृतक गौरव के आवास पर परिजनों से मुलाकात की। विधायक के पहुँचते ही मृतक की माँ और पत्नी समेत पूरा परिवार बिलख-बिलख कर रोने लगा।
माँ को बार बार बेहोसी आते देख विधायक ने पानी मार कर होस में लाया और अपने कंधे का सहारा देकर ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता दिलाने अथवा अन्य सरकारी सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। मौके पर समाजसेवी ब्रजेंद्र कुशवाहा, सुरेन्द्र यादव, अनिल कुमार, सुरेन्द्र उपाध्याय, अरविन्द कुशवाहा, चंद्रू कुशवाहा इत्यादि शामिल थे।
भईया जी की रिपोर्ट