नवादा : विगत दिनों बीपीएससी के द्वारा ब्लॉक हॉर्टिकल्चर पदाधिकारी अर्थात प्रखंड उद्यान पदाधिकारी चयन परीक्षा के द्वारा नियुक्ति हुई जिसमें फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल, नवादा का छात्र विकास वैभव बिहार में प्रथम स्थान पाकर अपने स्कूल और अपने शिक्षकों का मान बढ़ाया है।पूरे बिहार के छात्र उद्यान पदाधिकारी बनने के लिए बीपीएससी की लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा में बैठे थे, जिसमें विकास वैभव ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान पाया।
परीक्षा फल देखकर फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रो. बिजय कुमार एवं सभी शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी शिक्षक विकास वैभव को बधाई दे रहे हैं एवं आपस में मिठाई बांट रहे हैं। फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल अध्यक्ष ने कहा कि विकास वैभव फ्रंटलाइन का मजबूत छात्र रहा है इसलिए इसे इस परीक्षा फल में भी अगली पंक्ति में रहना ही था। शुरू से ही विकास वैभव काफी मेहनती छात्र रहा है इसलिए इसका रिजल्ट में प्रथम स्थान आना ही था।
भईया जी की रिपोर्ट