नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के घघट पंचायत सरकार भवन का निर्माण कारिगीद्दी गाँव स्थित तिलैया नदी की भूमि पर कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक की मनमानी एवं जेई की मिली भगत से निर्माण कार्य नदी में खुदाई के क्रम में निकली बालू जो मिट्टी युक्त है उसी बालू को लगावाया जा रहा है। पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि बिंदेश्वरी यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी से इन योजना का स्थलीय जांच कर गुणवतापूर्ण सामग्री लगवाने की मांग की हैँ।
क्या है मामला
प्रखंड के घघट पंचायत का सिर्फ नाम है घघट। इस नाम का कोई गाँव नहीं है। यही कारण है कि घघट के नाम पर कारीगिद्धि, रमरायचक,मँझौली एवं परनाडावर भी दावा करता हैँ। पंचायत मुख्यालय घघट किस स्थान से जुड़ा है वह आज भी एक पहेली से कम नही है।
कारी गिद्धि से सटे तिलैया नदी में की भूमि पर भूमि पूजन कर करीब महज पांच से छ फिट गहरा कर बालू के रेत्त को निकाल् कर ढाई इंच ई ट सोलिंग कर बुनियाद को तैयार किया गया है। जिस जगह पर भवन निर्माण हो रहा है उस जगह पर काफी मात्रा में बालू है। बावजूद वैसे स्थान पर इतना विशाल भवन का निर्माण करवाना खतरा से कम नहीं है।
कहते हैँ अधिकारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि घघट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव से पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में अनियमिता की शिकायत मिली है। जल्द ही स्थलीय जाँच कर उच्च अधिकारी को इस मामले से अवगत कराकर निर्माण कार्य में गुणवता में सुधार कराये जाने को लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी।