नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल क्षेत्र में बाइक चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं को ले एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने दो बाइक चोर के साथ छह चोरी की बाइकों को जब्त किया है। रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना एवं चोरी की बाइकों का इस्तेमाल अवैध कार्यों में किए जाने की सूचना लगातार मिल रही थी। गिरफ्तार युवक को थाना लाकर सघन पूछताछ की गई। गिरफ्तार बाइक चोरों की निशानदेही पर 5 अन्य चोरी के बाइकों को बरामद किया गया।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश पर सिरदला थानाध्यक्ष सह एसआई संजीत राम के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया, जो बाइकों की चोरी एवं बाइक चोर गिरोह पर काम कर रहा था। एसआईटी टीम को सूचना मिली कि एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल से सिरदला बाजार से बहुआरा गांव जाने वाला है। गुप्त सूचना के आलोक में गुप्तचर एवं पुलिस बल सक्रिय हो गए। इस दौरान सिरदला बाजार से चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान अमावां के दरियापुर गांव निवासी नवलेश प्रसाद के पुत्र सागर कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक को थाना लाकर सघन पूछताछ की गयी।
गिरफ्तार युवक से पूछताछ एवं अन्य सूचनाओं के सत्यापन के बाद एक अन्य अभियुक्त गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के छोटकी नगमा गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोरों की निशानदेही पर पांच अन्य चोरी के बाइकों को बरामद किया गया। अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी टीम अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल सिरदला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई सराहनीय है। एसडीपीओ ने कहा कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट