डीएम ने वापसी के बाद किया पदभार ग्रहण
नवादा : चुनाव आयोग द्वारा हटाये जाने व आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के आलोक में डीएम- एसपी ने पुर्नवापसी के बाद पदभार ग्रहण किया। मौके पर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किया।
उन्होंने निवर्तमान जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. से जिम्मेवारी ली। आज दोनों अधिकारी कार्यालय में आए और प्रभार का आदान-प्रदान किया तथा स्वागत के लिए सभी अधिकारी को धन्यवाद दिया। नए जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास के कार्याें को धरातल पर लाने का प्रयास करेंगे। जिले में जनता की अपेक्षाएं के अनुरूप कार्य करेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली, डीसीएलआर नवादा एव रजौली, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एसडीपीओ नवादा सदर के साथ-साथ जिले के अन्य पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।
एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों का करें निष्पादन:-उप विकास आयुक्त
नवादा : दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त एवं चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन हुआ। जनता दरबार में कुल 64 आवेदन आया जिसमें कई मामलों का जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी से बात कर ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया ।जनता दरबार में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, नल-नल, भूमि विवाद, राजस्व एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई।
जनता दरबार में थाना-हिसुआ, ग्राम-ओड़ो के मुकेश कुमार, थाना-रोह, ग्राम-रूखी के श्रीमती प्रतिमा कुशवाहा, थाना-हिसुआ, ग्राम-बस्ती विगहा के राजू शर्मा, थाना-नारदीगंज, पो0-मसौढ़ा, ग्राम-बरेव के दिव्यांग शैलेन्द्र कुमार, थाना-नारदीगंज, ग्राम-सिरपतिया के महेन्द्र चौहान, थाना-कौआकोल, ग्र्राम-महुडर के सबीरा खातुन आदि के द्वारा अपना-अपना आवेदन उप विकास आयुक्त के समक्ष दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया तथा अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में डीसीएलआर रजौली, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
सदर अस्पताल का हाल, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज
नवादा : जिले के सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल का दर्जा प्राप्त है, और जिला प्रशासन एवं सिविल सर्जन द्वारा यहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होने का दावा किया जाता है। लेकिन इन दावों की हकीकत कुछ और बयां करती है। गुरुवार को एक घटना के दौरान अस्पताल की वास्तविक स्थिति का पर्दाफाश हुआ, जब बिजली गुल होने पर डॉक्टरों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ा। आज भी यहां कुव्यवस्था का आलम बरकार है।
बिजली गुल होने पर डॉक्टर को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ता है और जख्मी को टांका लगाते हैं। इमरजेंसी वार्ड में किसी प्रकार की इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था नहीं है, ताकि बिजली गुल होने पर तुरंत इमरजेंसी लाइट जल सके।
क्या है मामला
गुरुवार की रात सदर अस्पताल में डॉक्टर को मोबाइल की रोशनी में टांका लगाते देखा गया। जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचते हीं मरीज को इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया जहां अचानक बिजली गुल हो गयी। बिजली गुल होते हीं अंधेरा छा गया, जिसके बाद टॉर्च जलाकर मरीजों का इलाज और जख्मी को टांका लगाया गया।
परिजनों में नाराजगी
सदर अस्पताल में इस तरह की व्यवस्था से परिजन काफी नाखुश दिखे। परिजनों का कहना था कि सदर अस्पताल में पूरे जिले से मरीज आते हैं जहां इमरजेंसी लाइट नहीं रहना हास्यापद है। सदर अस्पताल में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और अव्यवस्था ने अस्पताल प्रशासन के दावों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया हैं। यह स्थिति न केवल मरीजों के लिए खतरनाक है, बल्कि अस्पताल की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहा है। प्रशासन इस स्थिति को सुधारने के लिए क्या कदम उठाती है, ताकि अस्पताल को सही मायने में मॉडल अस्पताल बनाया जा सके।
मवेशी बांधने के विवाद में मारपी
-सदर अस्पताल पहुंचे में बलियारी गांव निवासी मनोहर रजक, पुटूस देवी और सोनू कुमार शामिल थे। घायल महिला ने बताया कि पड़ोस के लोग उनकी जमीन पर जानवर बांधता है जिसका विरोध करने पर उनलगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया जिसके बाद घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था।
दुर्घटनाग्रस्त कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ चालक गिरफ्तार
नवादा : बिहार में शराबबंदी कानून लागु हुए आठ साल पूरे हो गए, लेकिन कानून माखौल बनकर रह गया। आए दिन रजौली चेक पोस्ट पर देसी – विदेशी शराब के साथ धंधेबाज पकड़े जा रहे है, बावजूद शराब तस्कर कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते हैं।
ताजा मामला शनिवार सुबह की है। जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अर्चना नगर के पास से शनिवार की सुबह नवादा की ओर जा रहे एक लग्जरी कार के दरवाजे में बने तहखाने से पुलिस ने 86 बोतल विदेशी शराब जब्त किया। मौके से शराब धंधेबाज सह कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह अर्चना नगर के समीप रोड ब्रेकर पार करने के दौरान एक बोलेनो कार में आई-10 कार ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिसको लेकर दोनों कार चालकों में नोक-झोक होने लगी।
इसी बीच सूचना पर गश्ती कर रहे एएसआई माखन मालाकार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया। लक्जरी कार आई-10 ए नंबर-एमपी-21सीए/ 0850 पर पुलिस को संदेह हुआ। जिसके, बाद वाहन की जांच की गई। जांच के क्रम में कार के गेट में भारी मात्रा में शराब होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद कार को जब्त कर शराब धंधेबाज सह कार चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
थाना परिसर में कार के चारों गेट के अंदर बने तहखानों से रॉयल स्टेग 375 एमएल का 86 बोतल शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की कुल मात्रा 32.250 लीटर बताई जा रही है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज सह चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरजपुरा गांव निवासी संतोष यादव के पुत्र कौशल कुमार के रूप में हुई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जब्त शराब व कार एवं गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आज रात से बालू घाटों पर खनन हो जायेगी बंद होगी किल्लत, बढ़ेगी कीमत
नवादा : जिले के सभी बालू घाटों पर आज रात यानी 15-16 जून की रात से बालू का खनन बंद हो जाएगा। इसके साथ ही बालू की किल्लत होगी तो फिर कीमतें भी बढ़नी तय है। चोरी-छिपे तस्करी भी होगी इससे किसी को इंकार नहीं है। इस साल 15 जून से 15 अक्टूबर अर्थात कुल जमा चार माह के लिए बालू का खनन नदी घाटों पर बंद रहेगा। पूर्व में यह बंदी 3 महीने के लिए 1 जुलाई से 1 अक्टूबर तक के लिए होती थी। चार माह के लिए खनन पर पाबंदी से संबंधित पत्र संबंधित विभाग द्वारा निर्गत किया जा रहा है।
बता दें कि यह अवधि मॉनसून का होता है। बरसात के तीन महीने बालू खनन पर रोक का आदेश एनजीटी का होता था। इस वर्ष बढ़ाकर चार माह कर दिया गया है। नवादा जिले की बात करें तो करीब दर्जनभर बालू घाटों पर खनन हो रहा था। रोक के बाद अब बफर स्टॉक से ही बालू बेचा जा सकेगा।
जिले के कुछ बालू घाट संचालकों द्वारा बालू का स्टॉक किया गया है। नदी घाटों पर खनन बंदी के दौरान बफर स्टॉक से बालू मिल सकेगा। लेकिन कीमत भी दोगुनी होगी इससे इंकार नहीं है।सबसे बड़ी चुनौती अवैध खनन व परिवहन को रोकना होगा।
नवादा जिले में बालू का अवैध कारोबार नदी घाटों पर खनन बंदी के दौरान धड़ल्ले से होता रहा है। इसमें खनन विभाग के साथ ही लोकल थाना व संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत होने के आरोप भी लगते रहे हैं। अब जबकि चार महीने के लिए खनन बंद किया गया है तो अवैध खनन व परिवहन पर रोक कैसे लगती है, देखना दिलचस्प होगा।
वैसे, इस बात की चर्चा है कि एक माह अतिरिक्त बंदी का निर्णय क्यों लिया गया। समझा जा रहा है कि भीषण गर्मी, लू व हिट वेब के बीच गिरते भू जल स्तर को बचाने के लिए ऐसा किया गया है। वैसे भी ग्लाेबल वर्मिंग के कारण वर्षापात कम हो गया है। बारिश कम हो रही है तो नदियों में पानी का फ्लो घटा है। बालू की अंधाधुंध निकासी से नदियां बेहाल है। पहले जितना बालू की निकासी होती थी, बारिश के बाद पर्याप्त बालू नदी में जमा हो जाता था। अब ऐसा नहीं हो रहा है। खासकर मॉनूसन पर आधारित नदियों का हाल बुरा है। नवादा जिले की तमाम नदियां मृतप्राय हो चली है। इस कारण पेयजल संकट भी गहरा रहा है।
मुखिया पप्पू मांझी हत्याकांड के खिलाफ माले ने निकाला आक्रोश मार्च, हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड अन्तर्गत बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी हत्या कांड के खिलाफ भाकपा माले ने पकरीवरावां प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की। आक्रोश मार्च डाकबंगला मैदान से निकलकर मेन बाजार होते हुए वारिसलीगंज मोङ पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। नुक्कड़ सभा के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि सरकार कानून की राग अलापना बंद करे, अपराधियों के संरक्षक नीतीश-भाजपा की सरकार में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है।
वक्ताओं ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा देने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा की गारंटी करने तथा सामंती सांप्रदायिक ताकतों को ध्वस्त करने की मांग एक स्वर से किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले वारिसलीगंज विधान सभा प्रभारी अजीत कुमार मेहता ने कहा कि बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या राजनीतिक द्वेष का कारण है।
उन्होंने कहा कि तथाकथित कानून की राग अलापने वाली नीतीश कुमार की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। चौतरफा लूट, हत्या तथा बलात्कार की घटनाएं बेरोक टोक जारी है। गरीब-दलितों पर सामंती अपराधियों का मनोबल बढा है, यही कारण है कि अपराधियों में कानून का डर नहीं है।
उन्होने सरकार से मांग किया कि मुखिया पप्पू मांझी हत्याकांड में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर सरकार घटना की उच्च स्तरीय जांच कराएं, अन्यथा हमारी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
मौके पर जिला कमिटी सदस्य महावीर मांझी, प्रखंड कमिटी सदस्य रामनंदन मांझी, अनिल सिंह, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष दामोदर पासवान, डॉ नेजामउद्दीन, अमित मांझी, नरेश मांझी, वाल्मिकी मेहता, बच्ची देवी, किशुन यादव तथा नंदु यादव सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
बकरीद पर्व को ले जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियां, 262 स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती
नवादा : डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में ईद-उल-जोहा (बकरीद) त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। सर्वप्रथम शांति समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी के पुर्नआगमन पर बधाई दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि 17 जून को ईद-उल-जोहा (बकरीद) त्योहार है। त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाना है। जिस तरह से रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराया, उसी तरह से इस त्योहार को भी संपन्न कराना है।
बकरीद त्योहार को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें 262 स्थानों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने को दण्डाधिकारियों एवंम पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से बारी-बारी से फिडबैक लिया। पानी और बिजली समस्या को शांति समिति के सदस्यों द्वारा प्रमुखता से उठाया गया। डीएम ने बताया कि शांति समिति के सदस्यों की समाजिक जिम्मेवारी है कि यह पर्व शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराएं। उन्होंने सभी सदस्यों को कहा कि आपके द्वारा महत्वूपर्ण फिडबैक दिया गया है, जिसके माध्यम से जिला प्रशासन बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करायेगा।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ थाना एवं अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निर्देश दिया। अनुमंडलाधिकारी रजौली ने कहा कि संयुक्त आदेश के अनुसार पूरी मुश्तैदी के साथ पानी और बिजली की समस्या को पूरा किया जायेगा। कुर्बानी के बाद अवशेष को डम्प की भी व्यवस्था की जायेगी। विशेष सर्तकता बरती जायेगी, सोशल मीडिया पर नजर रखी जायेगी।
बकरीद में सजग और सावधानी बरती जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करा दी गयी है। प्रचंड गर्मी को देखते हुए विद्युत और पानी की व्यवस्था रहेगी। गर्मी के कारण स्वास्थ्य को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था रहेगी। 09 बजे से 09:30 बजे तक नमाज अदा कर लेंगे। शांति समिति के द्वारा जो भी बात कही गयी है उसपर ध्यान रखा जायेगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने कहा कि 17, 18 और 19 को तीनों दिन कुर्बानी होगी।
गंदगी के पीछे आप सभी ध्यान देंगे। गड्ढ़े में ही डम्प करना है। पाउडर का छिड़काव भी करेंगे, जिससे बीमारी नहीं फैले। अपर समाहर्त्ता ने कहा कि जैसे आपलोग रामनवमी में सहयोग किया, काबिले तारीफ है। आप सभी इस पर्व में सजग और चौकस रहेंगे। एक व्हाट्सएप ग्रूप बनाकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहेंगे। आप सभी सक्रिय रहेंगे। गर्मी और पेयजल को लेकर जिला में कई जगहों पर काफी संकट है। बकरीद के दिन पानी और बिजली की आपूर्ति की जायेगी। शांति बनाये रखेंगे। नगर परिषद अध्यक्षा ने भी उपस्थित पदाधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उप विकास आयुक्त ने भी पानी और बिजली की समस्या सामाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन, श्रीमती पिंकी कुमारी अध्यक्ष नगर परिषद नवादा सदर, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश पासवान, मो. अनवर भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता, मो. अफजली, संजय कुमार प्रतिनिधि मुख्य पार्षद नवादा, विनय यादव, नारायण मोहन स्वामी, राजकिशोर प्रसाद, चांद खान समाजसेवी, मो. फकरूद्दीम उर्फ चामो, मो. महबूब काजरी, शैलेन्द्र कुमार सिंह विधायक प्रतिनिधि, बबलू कुमार के साथ-साथ सिविल सर्जन नवादा, उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, एसडीपीओ मुख्यालय, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
विधि व्यवस्था संधारण का दिया निर्देश
बकरीद त्योहार को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम ने नगर भवन नवादा में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक किया।जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी विभाग के पदाधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने को 262 स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जोनल गश्ती दल एवं विशेष चेकिंग दल में सम्पूर्ण रजौली अनुमंडल क्षेत्र, सम्पूर्ण सदर अनुमंडल क्षेत्र एवं सम्पूर्ण पकरीबरावां अनुमंडल क्षेत्र में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या- 06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष 17.06.2024 से 18.06.2024 तक संचालित रहेगा। संजय कुमार अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है इसके अतिरिक्त 18 सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पुलिस पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशाम दस्ता, बज्रवाहन, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत आदि की व्यवस्था की गयी है। अग्निशाम पदाधिकारी का दूरभाष नं.-06324-212586 एवं मो. नं.-8809457732, सिविल सर्जन, नवादा को मो. नं.- 9470003536, फ्यूज कॉल सेंटर का मोबाईल नं.- 7033095811/7033095812 है।
तनावपूर्ण स्थानों पर संबंधित थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई धारा 107, 116, 113 के अन्तर्गत कार्रवाई करेंगे। सोशल मीडिया पर किसी सम्प्रदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा दूसरे सम्प्रदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला संवाद, चित्र, वीडियो पोस्ट कर दिये जाने के कारण साम्प्रदायिक तनाव या गंभीर विधि-व्यवस्था उत्पन्न हो सकती है, इसके लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जायेगी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष नवादा द्वारा वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है।
ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, एवं श्रीमती प्रिया ज्योति पुलिस उपाधीक्षक (साईबर) साइबर थाना, नवादा जिले के सम्पूर्ण विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे कर्त्तव्यनिष्ठा तथा कर्मठता के साथ सौंपे गये दायित्वों को निभायेंगे ताकि त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न हो।
भईया जी की रिपोर्ट