नवादा : रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। हर रोजा रखने वाले मुसलमान अपने सलाहियत के एतबार से अच्छे से अच्छा इफ्तारी और सेहरी का इंतजाम करते हैं और रोजा खोलते हैं। जिले के मंडल कारा में जो बंदी मुसलमान हैं उनका कोई आदमी मदद नहीं कर सकता। जेल में बंद मुसलमान कैदियों के इफ्तार- सेहरी आदि का इंतजाम करने की जिम्मेदारी जेल अधीक्षक की बनती है।
मजलिसुल उलमा वल अम्माह फाउंडेशन के कार्यालय सचिव एवं वक्फ बोर्ड के कोषाध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद इनायतुल्लाह कासमी ने जेल अधीक्षक व डीएम से मुतालबा किया है कि जेल के मुस्लिम कैदियों के लिए अच्छा इफ्तारी और सेहरी का बंदोबस्त कराया जाए। इसके लिए मजलिसुल उलमा वल अम्माह फाउंडेशन के तमाम सदस्य इस कार्य के लिए शुक्रगुजार होंगे। मुफ्ती इनायतुल्लाह कासमी ने डीएम से फोन कर यह मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट