-थल सेना उपाध्यक्ष ने किया सम्मानित
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद जवाहर पार्क मोहल्ला निवासी PLV अश्वनी कुमार सिन्हा तथा सोनी सिन्हा के 12 वर्षीय पुत्र सह सैनिक स्कूल रेवाड़ी, पंजाब के छठी कक्षा का छात्र आयुष सिन्हा ने विश्व स्तर की हिंदी ओलंपियाड परीक्षा में पांचवां स्थान प्राप्त कर वारिसलीगंज, जिले समेत समूचे बिहार का नाम रौशन किया है। आयुष की सफलता की सूचना पर क्षेत्र के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों, शुभचिंतकों, स्वजनों, पत्रकारों, सामाजिक तथा राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी है।
छात्र आयुष के पिता अश्वनी कुमार सिन्हा तथा मां सोनी सिन्हा ने बताया की स्कूल प्रबंधन से सूचना मिली कि विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय एवम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित तथा अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2024-25 में सैनिक स्कूल रेवाड़ी के कक्षा छह के छात्र आयुष सिन्हा ने विश्व स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त कर इतिहास रचने का काम किया है।
स्कूल प्रबंधन ने दूरभाष पर बताया कि विश्वभर के 25 देश तथा 5000 से अधिक विद्यालयों के दो लाख से अधिक प्रतिभागी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। सीडी देशमुख ऑडीटोरियम, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में सैनिक स्कूल रेवाड़ी का प्रतिनिधित्व करते हुए कैडेट आयुष सिन्हा को विश्व स्तर पर पांचवी रैंकिंग प्राप्त करने पर भारतीय थल सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, कैप्टेन आदि उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट