नवादा : जिले के दवा विक्रेताओं ने संघ का चुनाव कराने की गुहार लगायी है। इससे संबंधित आवेदन राज्याध्यक्ष को भेजा गया है। दवा दुकानदारों द्वारा भेजे गए आवेदन में स्पष्ट किया गया है कि फिलहाल जिले में तदर्थ कमेटी कार्यरत है। ऐसे में छह माह पूर्व चुनाव कराये जाने की आवश्यकता है।
चुनाव नहीं होने से दवा दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थायी अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों के रहने से दवा दुकानदारों का कार्य आसानी से संपन्न होता है। दवा दुकानदारों ने उक्त मामले में राज्यहीत व जिलाहीत के साथ दवा दुकानदारों के हित में समय पर चुनाव कराने का अनुरोध किया है।
भईया जी की रिपोर्ट