नवादा : ज्यों ज्यों होली का त्योहार नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे शराब माफियाओं के द्वारा शराब का परिवहन तथा भंडारण करने में तेजी से जुट गया है। उत्पाद पुलिस एवं स्थाीनय थाना पुलिस भी उनके मंसुबे पर पानी फेरने में लग गये हैं। इसी कड़ी में उत्पाद पुलिस ने एक बस समेत अन्य वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम कोलकात्ता से मुजफ्फरपुर जाने वाली जय माता दी बस से 180 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा अन्य वाहनों से 17 लीटर विदेशी शराब तथा 5 लीटर बीयर जब्त कर 5 धंधेबजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि यात्रि बस से शराब के साथ गिरफ्तार तस्करों में मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत कुढ़नी थाना क्षेत्र के सकरी सरैया गांव निवासी महादेव राय का पुत्र कृष्णा कुमार, वैशाली जिला अन्तर्गत सदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर एकरा गांव निवासी शत्रुधन सिंह का पुत्र ब्रजेश सिंह तथा हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के सुकी गांव निवासी सुरेश ठाकुर का पुत्र राजन कुमार शामिल है।
वैशाली जिला अन्तर्गत वैशाली थाना क्षेत्र के सुभई गांव निवासी दीनानाथ गिरी का पुत्र संजीत कुमार, जहानावाद जिला अन्तर्गत हुलासगंज थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव निवासी मुरारी शर्मा का पुत्र भानु कुमार, लोदीपुर गांव निवासी दिवाकर शर्मा का पुत्र हरिओम कुमार, पटना जिला अन्तर्गत मालसलामी थाना क्षेत्र के सावरचक हाता गांव निवासी उत्तम कुमार का पुत्र सौरभ कुमार तथा बेगमपुर गांव निवासी विनय प्रसाद का पुत्र दिपक कुमार शामिल है। उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि जब्त शराब तथा गिरफ्तार शराब तस्करों के विरूद्ध नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट