नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सिंचाई विभाग परिसर स्थित शिवालय से बबनी नगवां, झगरीबीघा एवं सिरदला के ग्रामीण श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ जयकारा लगते हुए कलश यात्रा निकाली।
बंटी कुमार, रूपक कुमार एवं पुजारी की मौजूदगी में कलश यात्रा मंदिर परिसर से सिरदला बाजार होते हुए कुशाहन, नवाबगंज, ठेकाही, खरौंध, जमुगांय के रास्ते धनार्जय नदी सूर्य मंदिर के समीप मिट्टी के घड़ा में शुद्ध बहती नदी की धारा से जल भरा। सैकड़ों की संख्यां में उपस्थित महिला, छोटे-छोटे बच्चों ने करीब आठ किलोमीटर का सफर तय करने के बाद सिंचाई विभाग स्थित मंदिर में महादेव शिवलिंग का अभिषेक कर पुजारी के मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया। इसके दौरान जय शिव, जय शिव के जयघोष की गूंज से क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
बताया जाता है कि सिंचाई विभाग स्थित शिव मंदिर से अज्ञात अपराधी तत्वों के लोगो ने शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके कारण शिवरात्रि पूजा में श्रद्धालुओ को बाधा उत्पन्न न हो इसी को लेकर जय जर्रा बाबा एजुकेशन शोसाइटी के युवा वर्ग के छात्र छात्राओं ने पहल करते हुए शिवरात्रि से पूर्व ही आपसी सहयोग कर पुनः शिवलिंग स्थापित कर क्षेत्र के श्रद्धालुओं को एवं आम जनता को आस्था से जुड़े रहने में सहयोग प्रदान किया है।
भईया जी की रिपोर्ट