नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के अब्दुल पंचायत की सुखनर एवं कृपाकुरहा गांव के सैकड़ों खाद्यान्न लाभुक खाद्यान्न लाभुक उठाव को लेकिन क्षेत्र के गया जिला सीमा पर अवस्थित रूपाय गांव के पी डी एस दुकान से उठाव् कर पिछले तीन वर्षो से परेशान हो रहे हैं। बताया जाता है कि तीन वर्ष पूर्व कृपा कुरहा के पी डी एस बिक्रेता नौलेश मांझी की दुकान का लाइसेंस पूर्व एम ओ के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया था। जिसके बाद महादलित पी डी एस बिक्रेता नौलेश मांझी लगातार जिला प्रशासन से पुनः दुकान संचालित करने की अनुमति के लिये अधिकारियों का दरवाजा खटखटाते आ रहे हैं।
बताया जाता है कृपा कुरहा का पी डी एस दुकान बंद रहने से कृपा कुरहा, सुखनर, जोरवर कुरहा आदि गांव के करीब छ सौ से अधिक खाद्यान्न का महिला पुरुष लाभुक गांव से पांच किलोमीटर पश्चिम उतर तीन नाला एवं एक जोरवर कुरहा जंगल से होकर गुजरने के बाद रूपाय् गांव पहुंचकर रामप्रवेश शर्मा के पी डी एस दुकान पहुंच लाइन में घंटों खड़ा रहने के बाद खाद्यान्न लाभुकों को मिलता है।
उक्त क्षेत्र से वाहनों की कमी के कारण चावल गेहूं कि बोरी सर पर उठाकर घंटों पैदल चलने के बाद घर पहुंचते हैं। अधिक दूरी रहने के कारण सर्वाधिक महिलाए वर्ग के लोगों को खाद्यान्न उठाव में परेशान हो रहे हैं। जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड प्रमुख् अर्चना कुमारी गुप्ता ने जिलाधिकारी से अबिलम्ब कृपा कुरहा का बंद पी डी एस दुकान चालू कराये जाने की मांग की है।