औरंगाबाद : बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना उस समय की है जब युवक बाजार के लिए निकला था। घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल है। युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, रेफर के बाद सदर अस्पताल लाया गया। वहां से भी रेफर कर दिया गया। उसके बाद मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे वहां से भी उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, उसके बाद युवक ने अस्पताल परिसर में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद में रफीगंज प्रखंड के हाजीपुर गोला बाजार के समीप अपराधियों ने बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बाजार जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही लभरी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र गोविंद कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल है।
परिजनों का कहना है कि गोविन्द बुधवार की शाम साढ़े सात बजे के आसपास अपने घर से एक किलोमीटर दूर बाजार जाने के लिए निकला था। कुछ देर बाद जानकारी मिली कि अपराधियों द्वारा उसे गोली मार दी गई। उसके बाद जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि गोविंद खून से लथपथ पड़ा था। उसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीँ, सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया। मगध मेडिकल कॉलेज गया में कुछ देर उपचार के बाद भी जब गोविंद की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने वहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन गोविंद को लेकर पटना जा ही रहे थे। कि गोविन्द ने अस्पताल परिसर में ही डैम तोड़ दिया।