नवादा : हिसुआ थाना क्षेत्र के तुंगी गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद ससुराल वालों ने बिना मायके को सूचना दिए शव जला दिया। मामले को लेकर मृतका के भाई नालंदा जिला के नुरसराय थाना क्षेत्र के सरगांव निवासी कुंदन कुमार ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर बहन के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है।
घटना के सम्बन्ध में मृतका का भाई ने बताया कि 2017 में मेरी बहन 28 वर्षीय रुपा कुमारी का विवाह थाना क्षेत्र के तुंगी निवासी नरेश सिंह ऊर्फ फुच्चन सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह उर्फ रंजीत सिंह के साथ हिंदू रिति-रिवाज से लखीसराय के अशोक धाम में हुई थी। शादी के बाद से ही मेरी बहन रुपा कुमारी को उसके ससुराल पक्ष के लोगों हमेशा प्रताड़ित करते थे। 2 साल से उसके पति मुन्ना सिंह बुलेट की डिमांड कर रहे थे। आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं रहने के कारण हमलोग बुलेट खरीद कर न दे सके। इसको लेकर वो लोग मेरी बहन के साथ हमेशा मारपीट करते थे।
वहीँ, कुंदन कुमार ने बताया कि जब अपनी बहन के घर पहुंचे तो ससुराल वालों द्वारा अचानक बताया जा रहा है कि तुम्हारी बहन ने एसिड पी ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई। कुंदन कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बहन का उसके पति और ससुराल वाले लोगों ने मिलकर हत्या की है। उन्होंने हत्या का आरोप बहनोई मुन्ना उर्फ रंजीत, ससुर नरेश सिंह ऊर्फ फुच्चन सिंह और आरुषि कुमारी सहित अन्य लोगों पर लगाया है।
रुपा कुमारी तुंगी निवासी नरेश सिंह ऊर्फ फुच्चन सिंह के पुत्र मुन्ना उर्फ रंजीत कुमार की दूसरी पत्नी थी। कुंदन ने बताया कि मुन्ना की पहली पत्नी ने भी प्रताड़ित होकर फांसी लगा लिया था। पहली पत्नी की मौत और उस पत्नी से एक बेटा और एक बेटी होने की बात छुपाकर मेरी बहन से शादी रचाई गई। वहीँ, आवेदन प्राप्त होते ही प्रभारी थानाध्यक्ष रूपा कुमारी घटना के विधिवत जाँच में जुट गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया की मौत किस कारण से हुई है, इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट