करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के केयाल पंचायत मुख्यालय का नल जल पिछले 25 दिनों से पूरी तरह ठप पड़ा है। जिसके कारण लोगों को शुद्ध पेय जल से जूझना पड़ रहा है। पंचायत के मुखिया व स्थानीय निवासी राम एकबाल साव ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण जलापूर्ति ठप हो गया है। 25 दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है।
इस संबंध में विभाग से कई बार अनुरोध किया गया है लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बनाया गया। जिसके फल स्वरुप पेय जलापूर्ति बंद है तथा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के एसडीओ ने बताया कि ट्रांसफार्मर बनवाने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी तथा जलापूर्ति सामान्य कर दिया जाएगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट