नवादा : बुंदेलखंड थाना क्षेत्र में बैंक प्रबंधक पर जानलेवा हमला के बाद काशीचक प्रखंड के विश्वनाथपुर गांव में बिजली चोरी करने की सूचना पर छापेमारी करने गए वारिसलीगंज विद्युत प्रमण्डल के एसडीओ राजीव रंजन एवं लाइन मैन अनिल कुमार पर ग्रामीणों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में एसडीओ राजीव रंजन एवं लाइनमैन अनिल कुमार समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बताया जाता है कि पांच लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़े जाने के उपरांत अगले व्यक्ति के घर में ज्योंहि गए कि ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया। हमले में एसडीओ एवं लाइनमैन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को इलाज के लिए अन्य विद्युत कर्मचारियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौरी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। वहीँ, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार का कहना है कि आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट