नवादा : नगर के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के डोभरा पर मोहल्ले में सत्तू व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रोहतास जिले के रामचंद्र लाल के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि राहुल किराये के मकान में रहकर सत्तू का व्यवसाय करता था। भाई-भाभी कुंभ मेला स्नान करने गये थे। घर में अकेला होने का मौका पाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सुबह जब घर में कोई गतिविधि नहीं देखा तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। नहीं खुलने पर जो दृश्य देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने का इंतजार पुलिस को है।
भईया जी की रिपोर्ट