नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड बाजार से बुधौली- सुदनपुर आहर तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराये कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। कार्य आरंभ करने के पूर्व कार्यस्थल पर बोर्ड लगाये जाने का प्रावधान है ताकि यह पता चल सके कि किस विभाग द्वारा कितनी राशि से कार्य कराया जाना है और अभिकर्ता कौन है? बावजूद दूर दूर तक कहीं बोर्ड दिखाई नहीं दे रहा है।
स्थानीय लोगों की मानें तो पकरीबरावां बाजार से बुधौली
सुदनपुर आहर तक पैन खुदाई, नाला- पुल आदि का कार्य कराया जाना है। आचार संहिता के लागू होने के पूर्व कार्य आरंभ कराया गया। इसके तहत वारिसलीगंज रोड में देवी स्थान से अस्पताल मोड़ तक करीब 500 मीटर नाला का निर्माण आरंभ किया गया है। निर्माण कार्य मंथर गति से तो हो रहा है गुणवत्ता का घोर अभाव है।
तस्वीरें झूठ नहीं बोलती
कोई भी व्यक्ति तस्वीर देखकर अनुमान लगा सकता है कि निर्माण कार्य में कितना घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में गुणवत्ता की कल्पना ही बेमानी है। नियमत: किसी भी ढलाई के समय विभागीय कनीय अभियंता की मौजूदगी अनिवार्य है। इसके अलावा समय समय पर सामग्री की जांच आवश्यक है ताकि गुणवत्ता प्रभावित न हो। लेकिन यहां मौजूद रहना तो दूर सामग्री की जांच तक नहीं की जा रही है। बरसात आने वाला है और अबतक नाले की भलाई तक नहीं करायी जा सकी है। स्थानीय लोगों ने समाहर्ता से मामले की जांच के साथ ही बरसात आने के पूर्व नाले की ढलाई कराने की मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट