नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय यादव द्वारा संचालित रजौली पूर्वी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एसडीओ व एसडीपीओ ने धुरगांव खेल मैदान में उद्घाटन किया। एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बैटिंग एवं एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बालिंग करते हुए मैच खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
रजौली पूर्वी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक सह रजौली पूर्वी पंचायत की मुखिया संजय यादव ने बताया कि टूर्नामेंट के पहले दिन पहला मैच धुरगांव की टीम एवं एकचटवा की टीम के बीच खेला गया। धुरगांव की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 16-16 ओवरों के मैच में धुरगांव ने 6 विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे एकचटवा की टीम केवल 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार धुरगांव ने एकचटवा टीम को 99 रनों से हरा दिया। एकचटवा की टीम को 99 रनों के बड़ा अंतर से हार स्वीकार करनी पड़ी। मैच खत्म होने के बाद धुरगांव की टीम के ऑल राउंडर बल्लेबाज अनुज कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इन्होंने बोलिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लेकर एकचटवा की टीम को धूल चटा दी। साथ ही अनुज कुमार ने बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बनाए।
मैन ऑफ द मैच अनुज कुमार को पुरस्कार के रूप में कप और 1 हजार रुपए नगद इनाम दिया गया। उद्घाटन के मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, रजौली नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन, रंजन कुमार बबलू, विमल राजवंशी, मेजर राम रतन प्रसाद आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट