नवादा : नगर थाना पुलिस ने सुमित हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए हत्या मामले में शामिल दो विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया है। निरूद्ध बालक की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का शर्ट-पैंट, बेल्ट तथा मोबाइल बरामद किया है। इस बावत एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि घटना के महज 24 घंटे के अंदर अपहरण कर हत्या कांड में संलिप्त 2 विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया है।
एसपी ने बताया कि 11 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र से एक युवक के लापता होने का कांड संख्या 162/25 दर्ज किया गया। उसके एक दिन के पश्चात 12 फरवरी 2025 को नेमदारगंज थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी के पास युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस द्वारा शव की पहचान नगर थाना में दर्ज कांड में गुमशुदा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव निवासी जितेन्द्र चौधरी का पुत्र सुमित कुमार उर्फ अमित के रूप में किया गया।
पुलिस द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री धीमान के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ-वन हुलास कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि गठित टीम के द्वारा तकनिकी आसूचना संकलन एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर कांड में संलिप्त 2 अभियुक्त को हिरासत में लिया गया।
एसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों बालक ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक सुमित और उसका दोस्त राजीव एक साथ मिलकर चोरी की बाइक बेचने का काम करता था। कुछ दिन पहले पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में मनमुटाव शुरू हो गया था, जिस कारण राजीव मृतक सुमित को सबक सिखाना चाहता था। इसी द्वेष भाव में आकर राजीव के द्वारा 8 फरवरी को सुमित को पडयंत्र के तहत घटनास्थल पर बुलाया गया एवं मदद के लिए अपने अन्य 2 साथी को बुलाया गया।
उसके बाद राजीव के द्वारा सुमित के सिर पर ईट से मारकर बेहोश कर देने के पश्चात तीनों ने मिलकर रस्सी से गला बांधकर उसकी हत्या कर दी एवं साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को शोभिया नदी के पास राजा देवर कॉलोनी स्थित झाड़ी में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का शर्ट, पेंट, बेल्ट एवं मोबाइल बरामद किया गया। एसपी श्री धीमान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पुछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया तथा घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट