बाढ़ : जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यकरिणी के सदस्य एवं चर्चित समाजसेवी डॉ०अरशद रहमान के छोटे भाई मो०तनवीर उर्फ पिंकू के असामयिक आकस्मिक निधन से पूरे इलाके शोक की लहर है।
डॉ० अरशद रहमान के छोटे भाई मो० तनवीर उर्फ पिंकू के आकस्मिक मृत्यु होने की खबर मिलते ही राज्य के पूर्व मंत्री अखलाक अहमद एवं बख्तियारपुर स्थित रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय के प्रो० अली ने उनके अकबरपुर स्थित आवास पहुंच कर शोक-संवेदना प्रकट करते हुये उन्हें तसल्ली दी। जन सुराज पार्टी के बाढ़ संगठन जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, भारत विकास परिषद के मुकुंद कुमार, ऐ० के० सिंह के अलावे कई लोगों ने शोक-संवेदना ब्यक्त किया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट