नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड जदयू अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे संबंधित पत्र जिला जदयू अध्यक्ष को भेजा गया है। दिनेश कुमार ने जिलाध्यक्ष को भेजेंश पत्र में इस्तिफे के पीछे स्वास्थ्य बताते हुए पदमुक्त करने का अनुरोध किया है। पत्र की प्रति पत्रकारों को उपलब्ध करायी गयी है।
वैसे कुमार की पत्नी मुखिया पद को सुशोभित कर रही है। इस्तीफा सौंपने के साथ ही सिरदला प्रखंड जदयू अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है। सूत्रों के अनुसार इस्तीफा के पीछे कारण जो रहा हो लेकिन सच्चाई यह है कि उनके साथ जिलाध्यक्ष की पटरी नहीं बैठ पा रही थी। उनके पास इस्तीफा सौंपने के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं रह गया था।
भईया जी की रिपोर्ट