नवादा : जिले रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार नगर परिषद क्षेत्र के सती स्थान मुहल्ले में में सुबह सेप्टिक टैंक में गिरने से दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची खेलते हुए सेप्टिक टैंक में जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बच्ची के सेप्टिक टैंक में गिरने की खबर के बाद स्थानीय लोग मौके पर पुहंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला। आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटना की सूचना पर घटनास्थल पर रजौली पुलिस पहुंची और बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही लेकिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
बताया जाता है कि सती स्थान निवासी कुंदन पंडित अपने घर में सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया था और पानी डालकर सेप्टिक टैंक के लीकेज को चेक करने के लिए ढक्कन हटा दिया था। अचानक खेलने के दौरान कुंदन पंडित की दो साल की बेटी मिठ्ठू कुमारी सेप्टिक टैंक में जा गिरी. जिससे उसकी मौत हो गई।
भईया जी की रिपोर्ट