नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के महावररा में 10 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां जिला प्रशासन ने तेज कर दिया है। दूसरी ओर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत की तैयारियां अपनी ओर से की जा रही है। वैसे मुख्यमंत्री का प्रगति यात्रा को सरकारी यात्रा माना जाता है लेकिन संकरी नदी पुल शिलान्यास की खुशी जदयू कार्यकर्ताओं के साथ लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों के चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रही है। ऐसे में वे स्वागत न करें भला ऐसा हो सकता है क्या?
जदयू नेत्री राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह गोविंदपुर पंचायत पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन के नेतृत्व में स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। स्वागत पर विचार विमर्श को ले गोविंदपुर में बैठक का आयोजन किया गया। सर्वसम्मति से व्यापक पैमाने पर मुख्यमंत्री का स्वागत का निर्णय लिया गया। मौके पर भारी संख्या में पुरुष व महिला कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लेकर लाभान्वित होने वाले ग्रामीण क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गांव – गांव बैठक करने का निर्णय लिया।
भईया जी की रिपोर्ट