नवादा : मुख्यमंत्री के 10 फरवरी की जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के करिगांव कृषि फार्म में होने वाली प्रगति यात्रा का विरोध पास के मोहनपुर के ग्रामीणों दिया विरोध किया जाय तो कोई आश्चर्य नहीं। ग्रामीणों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है। आजादी के बाद से अबतक एक अदद पथ के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मोहनपुर का दौरा कर विकास से रु ब रु होने की मांग तेज कर दी है। सूचना जिले के अधिकारियों तक पहुंची है। बावजूद पथ निर्माण की दिशा में कोई प्रयास या फिर कार्रवाई आरंभ नहीं की जा रही है। ऐसे में विरोध का स्वर तेज होने लगा है।
दूसरी ओर मोहनपुर से सटे मुख्यमंत्री के करिगांव कृषि फार्म से सड़क मार्ग से अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के हुड़राही इंटर विद्यालय प्रस्थान करने के कार्यक्रम को देखते हुए नेशनल हाईवे तक पथ निर्माण का कार्य प्रशासन द्वारा आरंभ कर दिया गया है। वैसे मरम्मती कार्य में भी गुणवत्ता का अभाव ही अभाव है। बहरहाल मोहनपुर के ग्रामीणों के भड़क रहे गुस्से को शांत करना प्रशासन के लिए सरदर्द साबित हो सकता है। समय है, गुस्से को शांत कराने का प्रयास तो करना ही होगा।
भईया जी की रिपोर्ट