नवादा : केंद्रीय बजट 2025 को कॉरपोरेटों, पूंजीपतियों और अमीरों के लिए बनाया गया बजट घोषित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा जिला इकाई ने नगर के प्रजातंत्र चौक पर जमकर प्रतिरोध किया और बजट की प्रतियां जलाई। बिहार राज्य किसान सभा के जिला मंत्री कॉम रामजतन सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस बजट प्रतिरोध कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह बजट किसानों, मजदूरों और गरीबों की आजीविका पर हमला है।
खासकर कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए अनुमानित आवंटन में बहुत बड़ी कटौती की गई है जो मोदी सरकार को किसान विरोधी साबित करता है। CPI-M के जिला मंत्री प्रो नरेशचन्द्र शर्मा ने कहा कि रोजगार में कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ रही है जो शहरी क्षेत्र से रिवर्स माइग्रेशन का संकेत है क्योंकि रोजगार के अवसर बचे नहीं हैं। उन्होंने मनरेगा के लिए बजट आवंटन में सिर्फ 86 हजार करोड़ के प्रावधान का विरोध करते हुए इसे सरकार की संवेदनहीनता करार दिया।
दानी विद्यार्थी ने कहा कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि और प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के लिए भी आवंटन में कटौती की गई है जो कॉरपोरेटों को शूट करता है और गरीबों को रुलाता है। मौके पर मुकुलेश प्रसाद, विपिन कुमार, गौरी शंकर पासवान, उमेश दास समेत कई दर्जन किसान नेता शामिल हुए और बजट की प्रतियां जलाते हुए वर्तमान सरकार के विरुद्ध नारे लगाये।
भईया जी की रिपोर्ट