अवैध शराब की दो भट्ठियों को किया ध्वस्त, 130 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर व सिरदला पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर अवैध शराब की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में 130 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
गोविन्दपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने गुप्त सूचना के आधार पर अर्द्ध सैनिक बलों के साथ हर नारायणपुर पचवहना पहाड़ी पर छापामारी कर अवैध शराब निर्माण की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे 1500 किलोग्राम जावा महुआ को विनष्ट कर उपकरणों को आग के हवाले कर दिया।
सिरदला थानाध्यक्ष संगीत राम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर मोटरसाइकिल से शराब पहुंचाने जा रहे दो शराब तस्करों को 130 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ट्रक से 61 किलोग्राम गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार
नवादा : जिले के नगर थाना पुलिस ने नवादा- हसुआ पथ पर शोभिया कृषि फार्म के पास छापामारी कर ट्रक से ले जाये जा रहे 61 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। मौके पर चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जप्त कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
बताया जाता है कि पुलिस को झारखंड की ओर से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक नम्बर बी आर 01 जी ई 5638 से गांजा लेकर नवादा से गया की ओर ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में सद्भावना चौक के पास जाल बिछाया गया। ट्रक पर नजर पड़ते ही सतर्क पुलिस के जवानों ने रुकने का इशारा किया।
पुलिस पर नजर पड़ते ही चालक तेजी से वाहन हिसुआ की ओर भगाने लगा लेकिन पुलिस ने पीछा कर शोभिया कृषि फार्म के पास धर दबोचा। सदर बीडीओ की मौजूदगी में ट्रक की ली गयी तलाशी में ट्रक की सीट के नीचे 61 पैकेट गांजा बरामद होते ही ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के सन्दोहरा गांव के विशेश्वर पासवान के पुत्र सुबोध पासवान के रूप में की गयी है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
नवादा स्टेशन पर पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, सांसद द्वय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नवादा : सांसद चंदन सिंह एवं राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने संयुक्त रूप से 24 फरवरी शनिवार सुबह 11:00 बजे नवादा रेलवे स्टेशन पर पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस के ठहराव का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर किया।
दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयन्त चौधरी ने सांसद को पत्र लिखकर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहने का आग्रह किया था। सांसद चंदन सिंह के लोकसभा में उठाए गए सवाल पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नवादा स्टेशन पर पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस के ठहराव की अनुमति दी थी जिसका विधिवत शुभारंभ आज किया गया।
मोदी की गारंटी का यह सौगात है
राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा नवादा वासियों के लिए पुणे -जसीडीह एक्सप्रेस का नवादा में ठहराव मोदी की गारंटी का यह एक सौगात नवादा वासियों क़ो मिला है। और भी कई परियोजना का लाभ मिलना बाकी है। लगभग रेलवे के सभी परियोजना क़ो उठा लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 फरवरी क़ो 70 हजार करोड़ रुपए से रेलवे का परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं जिसमें नवादा में भी कई योजनाएं शुरू होनी है। नवादा वासियों के लिए यहां एक्सप्रेस का ठहराव जरूरी था ,जो आज सभी के प्रयास से सफल हुआ।
मौके नवादा स्टेशन पर यात्रियों और लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। नवादा स्टेशन पर पुणे -जसीडीह के ठहराव होने से नवादा के लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गयी। दवा व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय ने खुशी जाहिर करते हुए अन्य ट्रेनों के ठहराव का आग्रह किया है।
नीतीश के पास न कोई रीजन है और न ही कोई विजन, अब उनसे नहीं चलने वाला बिहार :- तेजस्वी
नवादा : नवादा के आईटीआई मैदान में आयोजित जनसभा में जन विश्वास यात्रा के तहत प्रतिपक्ष नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे। नवादा में इन्होंने जन विश्वास यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जब मोदी और नीतीश के सामने लालू नहीं झुके तो उनका लइका तेजस्वी भी नहीं झुकेगा।
नया बिहार बनाना है : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने नवादा के आईटीआई मैदान में जन विश्वास यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह गया की धरती को प्रणाम करते हैं। हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं। यदि साथ दीजिएगा तो नया बिहार बनाएंगे। यहां कारखाने लगेंगे, विकास के काम बढ़ेंगे, नौकरी और रोजगार शिक्षा चिकित्सा सब कुछ बेहतर होगा।
3 मार्च को पटना गांधी मैदान आने का न्यौता
मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव की बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि वे कहीं आने जाने में असमर्थ हैं। इसलिए आप सभी 3 मार्च को पटना गांधी मैदान में गठबंधन की रैली में जरूर पधारें। रैली में जबरदस्त भीड़ रही। जन विश्वास यात्रा के दौरान नवादा के सभी राजद विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तेजस्वी यादव के नवादा पहुंचने पर राजद विधायक विभा देवी, मोहम्मद कामरान व प्रकाशवीर और प्रदेश महासचिव विनोद यादव, जिलाध्यक्ष उदय यादव ,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, जिला परिषद जिलाध्यक्ष पुष्पा देवी ,उपाध्यक्ष निशा चौधरी, युवा जिला महासचिव चंदन चौधरी ने उनका स्वागत किया।
हुँकारों से महलों की नींव उखड़ जाती, साँसों के बल से ताज हवा में उड़ता है
नवादा : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का दृश्य नवादा में कुछ ऐसा ही रहा । भाई विनोद यादव के अथक प्रयास से आईटीआई मैदान में कुर्सी फोड़ और बल्ला तोड़ भीड़ दिखाई दिया। भीड़ को देखकर गदगद तेजस्वी यादव ने जनता से दो टूक लहजे में बात की और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने मंच से भाजपा भगाओ देश बचाओ का नारा लगवाया।
विधायक विभा देवी ने भीड़ को संबोधित करते हुए बिहार के भविष्य के लिए लोक सभा एवं विधानसभा चुनाव में लालटेन चुनाव चिन्ह को एक मात्र विकल्प बताया। उन्होंने महागठबंधन के नेताओं का मान बढ़ाते हुए बीजेपी को शिकस्त देने का आह्वान किया। भाई विनोद यादव ने लाखों की संख्या में पहुंचे आम लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने बीजेपी को ट्रेलर दिखा दिया है अब लोक सभा चुनाव में पूरी फ़िल्म दिखा देना है। अब नवादा का सांसद नवादा का बेटा और आपका अपना भाई होगा।
इसके पहले हजारों मोटरसाइकिल, बैंड बाजा और चार पहिया वाहनों के काफिला के साथ भाई विनोद यादव जिले की सीमा मंझवे पहुंचे और अपने नेता का स्वागत करते हुए नवादा आईटीआई मैदान तक लाये। झंडा बैनर एवं तोरण द्वारों से सजे रास्ते में जगह जगह पर आम लोगों के द्वारा नेता का स्वागत किया गया। आज की भीड़ देखते हुए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का जोश आसमान पर दिखाई दे रहा था।
संत शिरोमणि रैदास की आदम कद प्रतिमा का हुआ अनावरण
नवादा : महान संत शिरोमणि रैदास जयंती के शुभ अवसर पर जिले के हिसुआ नगर वार्ड नं 13 स्थित छोटी पाली में रामरूप दास कि अध्यक्षता में संत शिरोमणि रैदास जी का प्रतिमा तिलैया नदी से जल भरकर 101 कलश लेकर पूरे गाँव भ्रमण करने के बाद प्रतिमा स्थल पहुंचा जहाँ संत रैदास जी कि प्रतिमा का अनावरण जंगबहादुर पासवान जी के द्वारा किया गया।
उद्धघाटन मौके पर समाजसेवी नवीन कुमार दास,सूरज कुमार अध्यक्ष रामरूप दास सचिव जगदीश दास कोषाध्यक्ष महेशर दास ,पंकज दास,दिलीप दास अखलेश दास अरविंद दास, प्रेमन दास रिंकू दास गुड़िया दास, रूबी दास, शारदा दास, विमला दास, सोनवा दास,मुन्नी दास संगीता दास प्रमोद पासवान कारू राजवंशी पप्पू राजवंशी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
ट्रैक्टर से गिरकर अज्ञात युवक की मौत
नवादा : जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के ओहारी गांव में शिवम ईंट भट्ठा के पास से पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। थानाध्यक्ष श्रवण राम ने बताया कि ओहारी गांव के शिवम ईंट भट्ठा के पास अज्ञात युवक के शव होने की सूचना मिली।
सूचना के आधार पर शव का पंचनामा तैयार कर पहचान कराने की हरसंभव कोशिश के बावजूद पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आशंका है कि युवक की मौत किसी ट्रैक्टर से गिरने के कारण हुई है। शव की पहचान के प्रयास तेज कर दिये गये हैं। फिलहाल संवाद भेजे जाने तक शव के दावेदार या मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
नवादा से भैया जी की रिपोर्ट