नवादा : 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री सह जिला प्रभारी प्रेम कुमार ने नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया तथा संयुक्त परेड की सलामी ली।अपने संबोधन में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी जनता को दी। समारोह में जिलाधिकारी (डीएम) रवि प्रकाश, पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनव धीमान, और अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) अखिलेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री प्रेम कुमार ने महादलित टोला का दौरा किया, जहां उन्होंने महादलित समुदाय के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। गणतंत्र दिवस के इस विशेष अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों को डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान ने बधाई दी।जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में एसपी अभिनव धीमान ने झंडोत्तोलन किया, जबकि समाहरणालय में डीएम रवि प्रकाश ने झंडा फहराया। अनुमंडल कार्यालय सदर में एसडीओ अखिलेश कुमार ने झंडातोलन किया। नगर थाना में थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने और सिविल कोर्ट में जिला न्यायाधीश ने झंडोत्तोलन किया।
हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जो विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई थीं। जिले के विभिन्न स्थानों पर हुए इन आयोजनों में गणतंत्र दिवस की धूम और उत्साह स्पष्ट झलका। समारोह में जिले के विकास कार्यों और बेहतर प्रशासनिक योगदान को लेकर कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया, जिससे उनका हौसला बढ़ा।
रजौली इंटर विद्यालय में एसडीओ आदित्य कुमार पियुष ने झंडोत्तोलन कर संयुक्त परेड की सलामी ली। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सरोज देवी, जदयू कार्यालय में अध्यक्ष कारु सिंह, कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष रामरतन गिरी, रजौली पूर्वी पंचायत में मुखिया संजय यादव ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन की खबरें लगातार प्राप्त हो रही है।