नवादा : जिले की रजौली पुलिस ने इंटर स्कूल के खेल मैदान से तीन नवयुवकों को एक पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से मिली जानकारी के आधार पर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इंटर स्कूल के खेल मैदान में कुछ युवक हथियार और कारतूस की खरीद-बिक्री कर रहे हैं।
सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पीएसआई सचिन कुमार, एएसआई अमित कुमार वर्मा और एएसआई सुरेंद्र राम को सशस्त्र बलों के साथ मौके पर भेजा। पुलिस को देखते ही तीनों लड़के भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। गिरफ्तार की पहचान सिरदला के भितिया गांव निवासी पंकज कुमार, चौगांव निवासी करण कुमार और रजौली के मांगोडीह गंगटिया गांव निवासी कौशल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान कौशल कुमार की जेब से एक जिंदा कारतूस मिला।
इसके अलावा पंकज कुमार के पुराने बस स्टैंड स्थित घर से एक अलमारी में किताबों के बीच छिपाकर रखी गई एक पिस्टल बरामद की गई। जब्त की गई पिस्टल पर ‘ऑटोमैटिक पिस्टल मेड इन यूएसए’ और ‘ओनली फॉर आर्मी’ लिखा हुआ था, जबकि कारतूस पर ‘एस एंड बी 7.62×25’ अंकित था। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे गया और अन्य जगहों से सस्ते दामों पर हथियार खरीदकर लाते थे और रजौली में उन्हें दो से तीन गुणा कीमत पर बेचते थे। उनके मोबाइल फोन की जांच में भी पिस्टल और कारतूस की तस्वीरें मिली हैं। गिरफ्तार युवकों को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट