नवादा : रजौली थाना क्षेत्र में भतीजे ने अपनी चाची की पिटाई कर दी। घटना शनिवार की है, खेत में मूंग तोड़ने को लेकर विवाद हुआ। मारपीट के बाद पुलिस ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल रजौली में भर्ती कराया, जहां रविवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना रजौली प्रखंड क्षेत्र फरकाबुजर्ग पंचायत गंगटा गांव की है। मृतका की पहचान कामेश्वर यादव की पत्नी 70 वर्षीय परवतिया देवी के रूप में की गयी है।
मृतका के पुत्र भोला यादव ने बताया कि खेत में मूंग तोड़ने के क्रम में अपने ही परिवार के तेरह सदस्यों ने मां के साथ मारपीट की जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। इलाज के क्रम में मौत हो गयी। 20 वर्षों पूर्व घर के दो सदस्यों की हत्या के बाद से ही भूमि विवाद चला आ रहा है। भू विवाद में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों पर हत्यारों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हत्याभियुक्त आज भी खुलेआम घर में रहकर केस वापस नहीं लेने पर सपरिवार हत्या की धमकी दे रहे हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी सामूहिक नरसंहार का इंतजार कर रही है।
भईया जी की रिपोर्ट