नवादा : सिरदला प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजनाओं में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शिवकुमार भारती के द्वारा मनमानी की जा रही है। पीओ की मिली भगत से जेई, पी टी ए एवं पी आर एस योजनाओं की राशि बंदरबाट कर योजनाओं में जमकर धांधली की जा रही है। बड़गांव पंचायत की वार्ड सदस्य ने बीडीओ समेत कई आला अधिकारी को आवेदन देकर बताया कि इस्माइलपुर पैन कि खुदाई नदी मुहाने से लेकर इस्माइलपुर होते हुए अमोखारी तक कराया जाना था।
लेकिन, पी आर एस ने पैन के बिच भाग में खुदाई करवा कर पैन पानी का बहाव को अवरुद्ध करा गया जिससे किसान काफी परेशान हैं। साथ ही चौबे पंचायत, लौंद पंचायत, साँढ पंचायत में भी मनरेगा योजना में जमकर धांधली कर सरकारी राशि का बंदरबाट किया गया है। स्थानीय समाजसेवी जनप्रतिनिधि ने उप विकास आयुक्त से सिरदला प्रखंड क्षेत्र के मनरेगा योजनाओं की स्थल जाँच कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट